शिक्षण की ऐसी युक्ति / तरीका जो विषय वस्तु की सुगमतापूर्वक पहुंच विद्यार्थियों तक सुनिश्चित करती हैं तथा शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली एवं उद्देश्य प्राप्ति का साधन बनाते हैं|
अच्छी शिक्षण विधि की विशेषताएं -
( Characteristics Of Good Teaching Method )
- शिक्षण उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक हो
- देवघर के तीनों पक्षों संज्ञानात्मक भावात्मक क्रियात्मक का विकास करती हो
- क्रियाशीलता के सिद्धांत पर आधारित हो अर्थात विद्यार्थियों को अधिकाधिक रूप से सक्रिय रखती हो
- मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित हो अर्थात जो बालकों की रुचियां मूल प्रवृत्तियों व्यक्तित्व विभिन्नता क्षमताओं का ध्यान रखती हैं
- बालकों में अनुशासन का विकास करती हो
- बालकों में सामाजिक गुणों जैसे सहयोग उत्तर दायित्व निर्वाहन सामूहिकता का विकास करती हो
- व्यवहारिक एवं लचीली हो
- विषय के प्रति रुचि जागृत करने में सहायक हो
- कम खर्चीली मितव्ययी हो
शिक्षण की प्रमुख विधियां :-
- आगमन विधि ( Inductive Method )
- निगमन विधि ( Deductive Method )
- विश्लेषण विधि ( Analysis Method )
- संश्लेषण विधि ( Synthesis Method )
- प्रयोगशाला विधि ( Laboratory Method )
- ह्यूरिस्टिक विधि (Heuristics Method)
- प्रोजेक्ट/प्रायोजना विधि (Project Method)
- प्रदर्शन विधि (Demonstration Method
(उपरोक्त विधियों के नाम पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त करें)
0 टिप्पणियाँ