मोबाइल फोन का इतिहास / Mobile phone development History In Hindi - Study With Radhe

मोबाइल एवं स्मार्ट फोन (Mobile And Smart Phones)

यह भी देंखे 👇👇👇👇

        मोबाइल फोन वर्तमान समय में सूचना के आदान-प्रदान करने का प्रमुख साधन हो गया है। इस समय यह तकनीक जन- जन तक पहुँच गई है। मोबाइल फोन एक विशिष्ट प्रकार का फोन है जो हमें कहीं भी, कभी भी दूरस्थ स्थित किसी व्यक्ति को कॉल करने एवं उसकी कॉल रिसीव करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए किसी तार की आवश्यकता नहीं होती। यह वायरलैस कम्युनिकेशन तकनीक पर आधारित फोन होता है जो जेब में आसानी से रखा जा सकता है। वायरलैस कम्युनिकेशन तकनीक में रेडियो, इन्फ्रारेड, सेल्यूलर एवं सैटेलाइट कम्युनिकेशन तकनीकें शामिल की जाती हैं। मोबाइल फोन रेडियो तरंगों के माध्यम से संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं।

मोबाइल फोन दो प्रकार के हो सकते हैं- 
1. साधारण मोबाइल फोन 
2. स्मार्ट फोन  

साधारण मोबाइल फोन में फोन करने, रिसीव करने, एसएमएस का आदान-प्रदान, फोटो खींचना, मीडिया प्लेयर आदि सामान्य फीचर्स (features) होते हैं। 



• मोबाइल फोन का विकासः-
    मोबाइल फोन विकास के प्रथम चरण में ब्लेक एण्ड व्हाइट रंग में सुविधा देने वाले मोबाइल उपकरण (Mobile Set) विकसित किये गये। मोबाइल फोन तकनीक के विकास का सर्वप्रथम विचार 1947 अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों के मस्तिष्क में उपजा था। उन्होंने क्रूड मोबाइल (Car Phone) के निर्माण का प्रयास प्रारंभ किया जिसमें ब्रॉडकास्टिंग ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग द्वारा इसे मूर्तरूप देने का कार्य प्रारंभ किया।

    पहला मोबाइल फोन अमेरिकी कम्पनी मोटोरोला के वैज्ञानिक एवं जनरल मैनेजर डॉ. मार्टिन कूपर ने विकसित किया। उन्होंने अप्रैल 1973 में पहली बार पोर्टेबल मोबाइल हैण्डसेट पर कॉल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। श्री कूपर को मोबाइल फोन का आविष्कारक (Father of Mobile Phone) माना जाता है। इसके बाद धीरे-धीरे द्वितीय पीढ़ी के मोबाइल सैट्स का विकास हुआ जिनमें रंगीन सेवाएँ एवं मल्टीमीडिया तकनीक शामिल हुई। इन मोबाइल फोनों के माध्यम से न केवल ऑडियो संदेशों का आदान-प्रदान हो सकता था बल्कि टैक्स्ट मैसेज, इमेजेज, SMS,  मीडिया प्लेयर, ब्लूटूथ तकनीकी, कैमरा आदि सुविधाएँ भी शामिल थी।

    21वीं सदी के प्रारंभिक दशक में तीसरी पीढ़ी के मोबाइल फोन का विकास हुआ। इन मोबाइल फोन्स को स्मार्टफोन (Smart Phone) कहा जाता है। एक स्मार्टफोन बेसिक मोबाइल उपकरण एवं कम्प्यूटर का मिला-जुला रूप है। स्मार्टफोन में एक साधारण मोबाइल फोन की विशेषताओं के साथ-साथ निम्न विशेषताएँ (Features) भी होती हैं-
  1. मल्टीमीडिया प्लेयर  
  2. डिजीटल कैमरा 
  3. GPS (Global Positioning System) युनिट 
  4. च स्क्रीन 
  5. वेब ब्राउजिंग 
  6. इंटरनेट एवं वाई-फाई सुविधा 
  7. हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा  
  8. मोशन सेंसर्स एवं मोबाइल पेमेंट 
        इन विशेषताओं के कारण अब स्मार्टफोन ( मोबाइल फोन ) कम्प्यूटर की तरह अत्यधिक उपयोगी हो गया है। अब कम्प्यूटर से किये जाने वाले कई कार्य मोबाइल फोन से किये जा सकते हैं। इन स्मार्ट फोन्स में Advanced Operating system प्रयुक्त किये जा रहे हैं। स्मार्ट फोन में मुख्यत: निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयुक्त किये जा रहे हैं- 
  • एन्ड्रॉयड (Android):-  इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पहला स्मार्ट फोन गूगल कम्पनी द्वारा 22 अक्टूबर, 2008 को लांच किया गया। यह Linux Kernel पर आधारित है। इसका विकास गूगल के एण्डी रूबिन ने किया। 
  • IOS :- इस ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास Apple कंपनी ने 2007 में किया था। यह सिस्टम एप्पल कंपनी के  iphone सीरीज के स्मार्टफोन में प्रयुक्त किया गया है। 
  • विण्डोज फोन  :- यह माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन द्वारा वर्ष 2010 में विकसित किया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट के स्मार्टफोन्स में प्रयुक्त किया गया है।
  • ब्लैकबेरी (Blackberry) :- यह रिसर्च-इन मोशन (RIM) कंपनी द्वारा विकसित किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है  जो ब्लैक बेरी फोन्स में प्रयुक्त किया गया है। 
  • Firefox OS :- यह मोजीला कंपनी द्वारा 2012 में विकसित किया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है
  • Symbian :- नोकिया कंपनी द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

More About Mobile Phone 👇👇👇


TAG:- mobile phone in Hindi essay, mobile ke bare me jankari hindi me, autobiography of mobile in hindi, who invented mobile phone in hindi, mobile phone ke bare mein, history of mobile phones, duniya ka pehla mobile phone, cellular phone ki 3 pidiya.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ