शॉर्ट-कट की (Short Cut Key) PowerPoint
प्रेजेंटेशन बनाते समय के लिए
Ctrl+N - नई खाली (New Blank) प्रेजेंटेशन (ppt या Presentation) बन जाती है।
Ctrl+O - 'Open Dialogue Box खुल जाता है। यहाँ जाकर हम कोई पुरानी Saved प्रेजेंटेशन खोल सकते
Ctrl+S - वर्तमान प्रेजेंटेशन save हो जाती है।
Ctrl+P - 'Print' Dialogue Box खुल जाता है। यहाँ जाकर हम स्लाइड्स का प्रिंट दे सकते हैं।
Ctrl+F - 'Find Dialog Box खुल जाता है।
Ctrl+H - 'Replace' Dialog Box खुल जाता है।
Ctrl+W - वर्तमान प्रेजेंटेशन फाइल को close करने हेतु
Ctrl+Q or Alt+F4 - MS-Power Point एप्लीकेशन close करने हेतु ।
Ctrl + End - कर्सर को Text Box के अंत में ले जाने हेतु।
Ctrl + Home - कर्सर को Text Box के शुरू में ले जाने हेतु।
Ctrl+Enter - जिस Text Box या Title Box (या Placeholder) में वर्तमान में कर्सर है, उसके अगले Box में जाने हेतु (यदि चालू स्लाइड में यही आखिरी Box या Placeholder है, तो एक नयी स्लाइड insert हो जाएगी।
Tab or Shift+Tab - यदि स्लाइड में कोई एक Object select कर रखा है, तो कोई अन्य Object select करने हेतु (जब तक मनचाहा Object select नहीं हो जाता)।
Enter - यदि कोई Object select हो रखा है, तो उस Object के अंदर का Text select करने हेतु।
Esc - यदि एक Object के अंदर का Text select हो रखा है, तो उस Object को select करने हेतु।
Ctrl+A (स्लाइड्स टैब पर) - वर्तमान स्लाइड के सभी Object select करने हेतु ।
Ctrl+A (स्लाइड सॉर्टर व्यू में) - सभी स्लाइड्स select करने हेतु।
Ctrl+A(आउटलाइन टैब पर) - सभी स्लाइड्स का पूरा Text select करने हेतु।
प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते समय के लिए
FS - प्रेजेंटेशन शुरुआत से शुरू करने हेतु ।
Esc या(hyphen) - प्रेजेंटेशन खत्म करने हेतु।
S - एक ऑटोमेटिक प्रेजेंटेशन रोकने (pause) या पुनः चालू (resume) करने हेतु ।
संख्या + Enter - प्रेजेंटेशन के दौरान किसी विशिष्ट (specific) स्लाइड संख्या पर जाने हेतु।
N, Enter, PgDn, - अगली स्लाइड पर जाने या अगला एनीमेशन चलाने (Run) हेतु।
P.PgUp,Backspace - पिछली स्लाइड पर जाने या पिछली एनीमेशन चलाने हेतु ।
बायाँ तथा दायाँ माउस बटन 2 सेकण्ड तक दबा के रखना - प्रेजेंटेशन के दौरान किसी भी स्लाइड से प्रथम स्लाइड पर जाने हेतु।
A या = (Equal Sign) - प्रेजेंटेशन के दौरान Arrow Pointer हटाने या दिखाने हेतु ।
Ctrl+S - 'AII Slides' Dialog Box खुल जाता है।
Alt+Q - हर तरह का Media Playback बंद (Stop) करने हेतु।
Alt+P - Media Playback को चालू करने (Play) या रोकने (Pause) हेतु।
Click and join Telegram Group
Tag:- PowerPoint shortcuts pdf, shortcut key for slideshow in PowerPoint 2013, shortcut key to open PowerPoint, shortcut key to print PowerPoint presentation, PowerPoint 2016 shortcuts, shortcut key for slideshow in PowerPoint 2007, shortcut key to insert a new slide, PowerPoint shortcut keys 2007, PowerPoint shortcuts pdf, PowerPoint shortcuts cheat sheet, PowerPoint shortcuts finance, PowerPoint 2016 shortcuts, PowerPoint shortcuts mac, shortcut key to open PowerPoint, PowerPoint shortcut keys 2007, PowerPoint slide master shortcut
0 टिप्पणियाँ